अररिया, नवम्बर 18 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्लस टू स्कूलों में बुधवार से मैट्रिक सेंटअप की परीक्षा शुरु हो रही है। परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्साकांटा के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 19 से 22 नवंबर तक होगी। परीक्षा दोनों पाली में ली जाएगी। परीक्षा में शामिल और पास होना अनिवार्य है। वहीं मैट्रिक परीक्षा के पूर्ववर्ती, कंर्पामेंटल, एकल विषय अंग्रेजी एवं समुन्नत कोटि के विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। सेंटअप परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल नहीं हो सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...