भागलपुर, दिसम्बर 5 -- फारबिसगंज ,निज संवाददाता। फारबिसगंज सहित जोगबनी, अररिया और पूर्णिया रेलवे स्टेशनों पर अब गंदगी की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल गया है। रेलवे की ओर से इन स्टेशनों पर मैकेनाइज क्लीनिंग सिस्टम लागू कर दिया गया है। इसके तहत मशीनों से नियमित सफाई का काम शुरू हो गया है। इस आधुनिक व्यवस्था का असर शुरुआत से ही साफ दिखाई देने लगा है और स्टेशन परिसर पहले की अपेक्षा अधिक स्वच्छ एवं व्यवस्थित दिख रहा है। शुक्रवार को इस अभियान की औपचारिक शुरुआत फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से की गई। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक नवीन कुमार, सीटीओ रविंद्र कुमार, आफताब इन्फोकॉम प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर अरविंद कुमार, गोविंद कुमार सहित कई रेलवे कर्मी और बड़ी संख्या में सफाईकर्मी मौजूद थे। सफाईकर्मियों में ललिता देवी, सुमन देवी, लक...