भागलपुर, जुलाई 21 -- अररिया, संवाददाता पटना स्थित बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुग्रीव कुमार दास जहां जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शंभू कुमार रजक के साथ विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने जयप्रकाश नगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के अलावा जिले के कई अन्य संस्थानों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दत्तकग्रहण के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवासित एक बच्चे को दुलार भी किया। उन्होंने वहां की साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई। बताया गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने साफ सफाई सहित अन्य सुविधाओं को दुरूस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं अररिया आरएस स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय...