अररिया, नवम्बर 18 -- अररिया, वरीय संवाददाता अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताराबाड़ी की ओर से मंगलवार को जमुआ मध्य विद्यालय में मेगा स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। स्वास्थ्य मेला में 500 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी। इसमें 100 से अधिक 30 साल से अधिक वाले मरीजों को स्क्रीनिंग किया गया। मरीजों की ब्लड प्रेशर ,शुगर, हीमोग्लोबिन व मुंह आदि की जांच की गयी। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तराबाड़ी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंसुर आलम ने जांच कर दवा के साथ-साथ दवा दी। डॉ मंसूर आलम व डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताराबाड़ी द्वारा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें सभी मरीजों को इलाज के बाद दवा दी गयी। इसमें अधिकांश मरीज बदलते मौसम के साथ हो रहे बीमार वाले मरीजों की संख्या रही। इसमें खास क...