भागलपुर, नवम्बर 8 -- अररिया, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 अक्टूबर 2025 को अररिया जिले में मतदान होना है। इसके लिए मतदाताओं को जागरुकता करने में जीविका दीदियां काफी अहम भूमिका अदा कर रही हैं। मतदाता जागरुकता अभियान यानी स्वीप गतिविधि के तहत जीविका दीदियों की ओर से बड़ी संख्या में मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। ताकि जिले में होने वाले विधान सभा चुनाव में मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाया जा सके। इसके लिए जीविका दीदियां सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर, जोश भरे नारों के साथ, घर-घर जाकर, मेंहदी-रंगोली बनाकर, रैली निकाल कर, हस्ताक्षर अभियान आदि चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं। मतदाताओं को मतदान के महत्व और उनके अधिकार उन्हें बता कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जीविका दीदियों की मेहनत से ग...