अररिया, सितम्बर 23 -- पलासी, (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र के कनखुदिया वार्ड नंबर तीन में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने पलासी थाना में एक दूसरे पक्षों के विरुद्ध अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें प्रथम पक्ष की ओर से सूचक बने गहन लाल राम ने पलासी थाना कांड संख्या 373 /25 के तहत अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए चार नामजद सहित अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। इसमें दिनेश राम, मथुरा राम, बौकाई राम, रानी देवी सहित अन्य को आरोपित किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के दिनेश राम ने पूर्व दुश्मनी को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित धमकी देने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है। इसमें गहन लाल राम, मुन्नी देवी, किरण देवी, पंकज राम सहित अन्य को आरोपित किया गया है। घटना बीते 2...