सुपौल, जुलाई 29 -- मंगलवार दोपहर ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के मुमताज चौक के पास की घटना पुलिस ने लूट मामले को बताया संदिग्ध, फायरिंग की बात से भी किया इंकार कहा: दोनो पक्षों के बीच पहले से लेनदेन को लेकर विवाद, केवल मारपीट हुई है किसी पक्ष की ओर से नहीं मिला आवेदन, मिलने पर होगी कार्रवाई कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि मंगलवार की दोपहर ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के मुमताज चौक के पास अररिया से लौट रहे दो युवक के साथ मारपीट कर कथित रूप से लूटपाट का मामला सामने आया है। इन युवकों की माने तो इस दौरान उनके साथ पहले मारपीट की गयी। रड से प्रहार किया गया। फिर दहशत फैलाते हुए तीन राउंड फायरिंग कर सात लाख रूपये लूट लिए। इन युवकों ने बदमाशों को पहचाने की भी बात कही है। इधर दोनो घायल युवकों को इलाज के लिए कुर्साकांटा पीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक क...