भागलपुर, जुलाई 10 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में गुरुवार को छात्रों के सम्मान को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें गत वर्ष आयोजित आईटीआई वार्षिक परीक्षा 2024 में जिले के सभी राजकीय आईटीआई के टॉपर छात्र-छात्राओं को एलआईसी के सौजन्य से पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य राजीव कुमार, एलआईसी के शाखा प्रबंधक अमित कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को शिल्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पिछले सप्ताह पदस्थापित हुए आईटीआई फारबिसगंज के नवपदस्थापित प्राचार्य रामशंकर पासवान भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के मुख्य अनुदेशक मनोज कुमार एवं पारस कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इससे पूर्व कार्यक...