अररिया, सितम्बर 9 -- सम्मानित श्रेया ठाकुर एक है कमर्शियल पायलट फारबिसगंज निवासी राजेश राज की भांजी को राज्यपाल ने किया सम्मानित फारबिसगंज, एक संवाददाता। महिलाएं यदि ठान लें तो दुनिया बदल सकती हैं। जहां महिलाएं शिक्षित होंगी, वही समाज शिक्षित और विकसित समाज का निर्माण होगा। यह कहावत चरितार्थ की है फारबिसगंज के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी व फ़िल्म डायरेक्टर राजेश राज की भांजी श्रेया ठाकुर ने। खास बात की श्रेया ठाकुर को गत दिनों बिहार के महामहिम राज्यपाल डॉ.आरिफ मोहम्मद खान और बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बिहार विधानसभा सभागार में आयोजित युवा चर्चित कवयित्री डॉ. तिष्या श्री के गीत 'मैं बेटी बिहार की' का लोकार्पण किया। इस अवसर पर समाज में विशिष्ट योगदान देने वाली 6 बेटियों को राज्यपाल ने सम्मानित किया। कवयित्री डॉ. तिष्या श्री की रचना औ...