अररिया, मई 9 -- अररिया, वरीय संवाददाता। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया के तत्वावधान में स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में भारत मां के वीर सपूत तथा महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम परिषद सदस्यों द्वारा महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके बाद परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख सह पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले वीर शिरोमणि, महान शासक, राष्ट्र का गौरव तथा महा पराक्रमी महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन. उन्होंने कहा कि एक सच्चे राजपूत, शूरवीर, देशभक्त योद्धा तथा मातृभूमि के रखवाले के रूप में महाराणा प्रताप को युग युगांतर तक याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि 16 वीं शता...