भागलपुर, नवम्बर 7 -- रानीगंज। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि युवाओं को रोजगार की गारंटी चाहिए तो राजद व महागठबंधन की सरकार बनाने में मदद करें। कहा कि यदि राजद की सरकार बनी तो हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जायेगी। महिलाओं को सम्मान मिलेगा। श्री यादव शुक्रवार को रानीगंज विस क्षेत्र के लालजी उवि मैदान, सिकटी विस के धर्मगंज मेला मैदान पलासी व जोकीहाट विस के उवि मैदान सोहन्दर हाट में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। रानीगंज में राजद प्रत्याशी अविनाश मंगलम, सिकटी में महागबंधन के वीआईपी उम्मीदवार हरि नारायण प्रमाणिक व सिकटी में राजद के शाहनवाज आलम को जीताने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम पढ़ाई, रोजगार, दवाई, सिंचाई की बात करते हैं जबकि विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी, शिक्षा-स्वा...