भागलपुर, जुलाई 10 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में पं. रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब के द्वारा महर्षि वेदव्यास की जयंती गुरुवार को बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व बीईओ प्रमोद कुमार झा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनीष राज ने किया। इस मौके पर सर्वप्रथम उपस्थित सज्जनों के द्वारा महर्षि वेदव्यास की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पण किया गया। शिक्षक नागेंद्र कुमार शुक्ला के भजन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उसके बाद हरि नंदन मेहता, प्रमोद कुमार झा,विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि महर्षि वेदव्यास का जन्म आज से लगभग 3000 वर्ष पूर्व आषाढ़ पूर्णिमा को हुआ था। जिसे आज गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। महर्षि पराशर और सत्यवती के पुत्र वेदव...