भागलपुर, जुलाई 23 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के पिपरा पंचायत स्थित सिंघिया नदी में डूबने से 60 वर्षीय एक अधेड़ किसान की मौत हो गई। मृतक किसान का नाम जगदीश यादव है,जो पिपरा पंचायत के विशनपुर गांव के वार्ड संख्या 6 निवासी स्व.सुंदर यादव का पुत्र है। मृतक का शव करीब 16 घंटे बाद नदी में बहता दिखाई पड़ा। घटना के संबंध में मृतक किसान के परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे जगदीश यादव अपने मवेशियों को चराने खेत गया था, इसी दौरान पैर फिसलने के कारण सिंधिया नदी में डूब गया। सूचना मिलते है अररिया जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम सहित स्थानीय ग्रामीणों ने सिंधिया नदी में देर रात तक डूबे किसान की काफी खोजबीन की,मगर किसान को कोई अता पता नहीं चल पाया। बुधवार की सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने सिंधिया नदी में तैरते हुए मृतक का ...