भागलपुर, दिसम्बर 7 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अररिया प्रखंड के शरणपुर पंचायत के दभड़ा से शुरणपुर जाने वाली कच्ची सड़क में मरिया बकरा नदी में पुल नहीं रहने से लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण वैद्य नाथ झा, अर्जून झा, रामदेव झा, संजय झा, सुरेन्द्र रजक, टुलानन्द बैठा, रितेश राय आदि ने बतायाा कि छह माह नदी में पानी रहती है। इसके कारण पैदल राहगीर तो किसी तरह नदी पार कर जाते है, लेकिन साइकिल व बाइक वाले को चार किलो मीटर अतिरिक्त दूरी तय कर शरणपुर व बखरी जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने डीएम से मरिया बकरा घार में आरसीसी पुल बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...