भागलपुर, दिसम्बर 4 -- नरपतगंज। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कन्हैली की शिक्षिका शिवानी वर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं विद्यालय में दूसरे दिन भी सन्नाटा पसरा दिखा। हालांकि शिक्षक सुबह साढ़े 09 बजे विद्यालय पहुंचने लगे थे लेकिन एक भी बच्चे गुरुवार को स्कूल नहीं पहुंचे। आसपास के अभिभावकों का भी कहना था कि अभी का माहौल ठीक नहीं है। इस कारण वह अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेज रहे है। गुरुवार को अररिया डीपीओ राजीव रंजन विद्यालय पहुंचे तथा सभी शिक्षकों को एक साथ बिठाकर पूछताछ की। घटना के बाद से ही जहां पूरे विद्यालय में शिक्षकों एवं शिक्षकाओ के बीच दहशत का माहौल देखा जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में यह विद्यालय होने के कारण शिक्षिकाओं में भी इस बात का डर सता रहा है कि अब वह लोग...