अररिया, अप्रैल 27 -- बिजली के शॉर्ट सर्किट से आठ घर जलकर हुए राख फायर ब्रिगेट की टीम की मदद से आग पर पाया काबू अररिया, निज संवाददाता जिले के अररिया प्रखंड के सहासमल पंचायत के वार्ड संख्या सात में बलवात गांव स्थित हुसैनिया शरी अतुल इस्लाम मदनी नगर मदरसा में रविवार को आग लग गई। आग में मदरसा के पांच कमरे जलकर राख हो गये। साथ ही मदरसा के पास स्थित तीन झोपड़ियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। भीषण अग्निकांड के बीच गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने से स्थानीय ग्रामीण रब्बान, बीवी निखत, बीबी कौशर, चुन्ना आग बुझाने के क्रम में गंभीर रूप से जख्मी हो गये। अगलगी के बाद मदरसा के बच्चों व आसपास के लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी। मदरसा प्रबंधक शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रहे हैं। इस बीच ग्रामीणों व दमकल टीम के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलत...