अररिया, नवम्बर 4 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए सिकटी विधान सभा क्षेत्र में मतदाता पर्ची वितरण का कार्य जोर शोर से चल रहा है। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में एक लाख 4 हजार 942 मतदान 133 बूथों पर मतदान करेंगे। 80 प्रतिशत से अधिक मतदाता पर्ची बीएलओं द्वारा वितरित कर दी गई है। शेष बचे मतदाता पर्ची को दो से तीन दिन में वितरित कर दी जाएगी। मतदान प्रतिशत बढ़ाने और सभी मतदाताओं को सुगमता से मतदान करने का अवसर देने के लिए निर्वाच आयोग पूरी तत्परता से काम कर रही है। मतदाता बिना किसी परेशानी के लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...