भागलपुर, नवम्बर 5 -- अररिया, संवाददाता बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला प्रशासन की ओर से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं तक वोटर इनफार्मेशन स्लिप (वोटर पर्ची) का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। यह वितरण अररिया जिले के सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक साथ चलाया जा रहा है ताकि प्रत्येक पंजीकृत मतदाता को समय पर उनसे जुड़ी मतदाता सूची में अंकित जानकारी उपलब्ध हो सके। वोटर इनफार्मेशन स्लिप में मतदाता का नाम, बूथ संख्या, मतदान केंद्र का पता जैसी महत्वपूर्ण जानकारी अंकित रहती है। इस पर्ची के माध्यम से मतदाता को अपने मतदान केंद्र तक पहुंचने में आसानी होगी। यह पर्ची मतदान केंद्र पर पहचान का प्रमाण नहीं होगी, बल्कि केवल जानकारी के लिए है। मतदाता को अपने साथ मान्य फोटो पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य होगा। बीएलओ घर-घर जाकर इन...