भागलपुर, दिसम्बर 17 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना क्षेत्र के सुकसैना पंचायत अंतर्गत जुड़ैल गांव स्थित बधार चाप में बुधवार की सुबह मछली पकड़ने के दौरान एक मछुआरे की डूबने से मौत हो गयी। मृतक तेपाल मुखिया (35 वर्ष) जुड़ैल गांव निवासी स्व बित्तन लाल मुखिया का बेटा था। सूचना पाकर पलासी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुड़ैल गांव का रहने वाला तेपाल मुखिया बुधवार की सुबह मछली पकड़ने के लिए बधार स्थित चाप में गया हुआ था। चाप काफी लम्बा चौड़ा बताया गया है। मछली पकड़ने के दौरान तेपाल गहरे पानी डूब गया। काफी देर के बाद जब उनका शव पानी के सतह पर दिखाई दिया, तब ग्रामीणों की नजर पड़ी। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पानी से बाहर निकाला। इधर सूचना पाकर पलासी थाना पुलिस ने शव को...