भागलपुर, अगस्त 25 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। तेरापंथ भवन में सोमवार आत्म साधना और आत्म अराधना का पर्युषण महापर्व छठां दिन जप दिवस के रूप में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपासक सुशील बाफना ने बताया मंत्र के द्वारा मनोबल का विकास किया जा सकता है। नमस्कार महामंत्र, ऊं भिक्षु का जाप नित्य करणीय है। मंत्र एक समाधान पुस्तक के माध्यम से आचार्य महाप्रज्ञ ने काफी मंत्रों का उल्लेख किया है। वहीं उपासक सुमेरमल बैद ने बताया कि जब बार बार एक ही शब्दों की आवर्ती की जाती है , तब वो ही जप कहलाती है। आध्यात्मिक चिकित्सा में मंत्र बहुत उपयोगी है। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत कन्या मंडल की बहनों के द्वारा मंगलाचरण से की गई। आचार्य भिक्षु के सिद्धांत की चर्चा करते हुए उपासक द्वय ने बताया शुद्ध साधना के लिए शुद्ध साध्य की जरूरत होती है।,ल...