भागलपुर, दिसम्बर 28 -- अररिया, वरीय संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया की ओर से शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में एक दिवसीय छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस छात्र सम्मेलन में अररिया कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख सह पूर्णिया विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह द्वारा मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए एमपी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने कार्य का केंद्र विद्यार्थी को माना है। परिषद का स्पष्ट मानना है कि आज परिषद का विद्यार्थी संपूर्ण समाज का दर्पण है। वह समाज का प्रतिनिधि है। आज का विद्यार्थी परिवर्तनों का स्वाभाविक माध्यम ह। आज विद्यार्थी केव...