भागलपुर, जून 30 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना क्षेत्र के फरसाडांगी गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने पलासी थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें प्रथम पक्ष के मोहम्मद अबु बकर ने अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जानलेवा प्रहार करने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। नामजदों में तौहीद आलम, मु नजीम, मु शमीम, मुजस्सीम व मु नियाज शामिल हैं। वहीं दूसरी की बीबी शाईदा ने अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। नामजदों में मु मजहर, बीबी रसीदा, अबु बकर व साजरीन शामिल हैं। घटना 26 जून की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का कारण पंचायती करना बताया गया है। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मा...