भागलपुर, मई 28 -- पलासी (एसं)। प्रखंड क्षेत्र के बलुआ कलियागंज निवासी हेमंत कुमार साह ने भूमि विवाद को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है। इसमें मुकेश कुमार साह, शंकर साह, राजेन्द्र साह व पार्वती देवी को आरोपित किया गया है। घटना 26 मंई की है। दर्ज मामले में सूचक ने बताया कि जमीनी झगड़े को लेकर उक्त नामजद लोग मेरे घर आकर अपशब्द कहने लगे। मना करने पर मारपीट शुरू कर दी। बचाने आये मेरी मां के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...