भागलपुर, मई 7 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। भारतीय सेना द्वारा बीते देर रात्रि पाकिस्तान स्थित नौ आतंकी शिविर को ध्वस्त किये जाने एवं सैकड़ो आतंकवादियों की मारे जाने की खबर मिलते ही फारबिसगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए भारतीय तिरंगा झंडा के साथ जश्न मनाया। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मिंटू की अध्यक्षता में भाजपा विधायक जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित एक समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भारतीय सेना के समर्थन का गुणगान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा कि भारतीय सेना की अभी तो झांकी है,खेल अभी बाकी है। कहा कि भारतीय सेना ने बीते दिनों पहलग...