भागलपुर, जुलाई 30 -- जोगबनी, हि प्र भारत-नेपाल सीमा पर ब्राउन शुगर का खरीद बिक्री का काम धड़ल्ले से चल रहा है । नशा के कारोबारों दोनों ओर पकड़े भी जा रहे हैं, कार्रवाई भी की जा रही है। इसके बाद भी यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है । ताजा मामला नेपाल के इनरवा नगरपालिका वार्ड 4 का है । गुप्त सूचना पर जिला प्रहरी कार्यालय इनरवा 8 ग्राम 116 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त का पहचान ईटहरी वार्ड 6 निवासी प्रवीण तमांग , उर्लावरी वार्ड 1 निवासी किरण विश्वकर्मा , सुंदर हरइचा वार्ड 6 निवासी कुमार राई , ईटहरी वार्ड 17 निवासी शोबित तमांग के रूप में हुआ है । वही एक दूसरा मामला झापा भद्रपुर का है जहां 1 ग्राम 7 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो व्यक्ति को झापा पुलिस गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त का पहच...