अररिया, अप्रैल 29 -- पलासी, (ए.सं.)। प्रखंड क्षेत्र के भदौना थाकी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने पलासी थाना में एक-दूसरे पक्षों के विरुद्ध अलग-अलग केस दर्ज करायी है। दर्ज केस में प्रथम पक्ष की ओर से सूचक बने रकीम उद्दीन ने अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जानलेवा प्रहार कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए आठ लोगों को नामजद किया है जिसमें जमील, नैंसी, निखत, राशिदा, मुसर्रत बेगम सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। वहीं दूसरी द्वितीय पक्ष की ओर से बीबी राशिदा ने अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जानलेवा प्रहार कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए दस लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है जिसमें मो. नईम, मो. तहजीब, मो. सरफराज, मो. रकीम, मो. नजाम सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। दोनों पक्षों ने घटन...