भागलपुर, जुलाई 3 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 56 वीं वाहिनी,बथनाहा के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है,वहीं इनके पास से बड़ी मात्रा विदेशी शराब सहित पान मसाला,तम्बाकू,जर्दा आदि जब्त किया है। सूत्रों के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर बाह्य सीमा चौकी बेला के समीप स्तंभ संख्या 197/5 के नजदीक जांच के दौरान एक तस्कर के पास से बड़ी मात्रा में तंबाकू, तुलसी पति, विभिन्न ब्रांडों के पान मसाला की खेप जब्त की है। जवानों ने बताया कि उक्त सभी सामान भारतीय क्षेत्र से तस्करी के माध्यम से नेपाल भेजा जा रहा था। कहा कि उक्त कारवाई स्पेशल नाका टीम के द्वारा किया गया है। जिसमें एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसे आवश्यक कार्यवाही के बाद सीमा शुल्क कार्यालय फ...