सुपौल, अगस्त 26 -- पलासी, (ए.सं) प्रखंड क्षेत्र के बंगाबाड़ी गांव निवासी गंगा प्रसाद मंडल ने अपनी बेटे की एक दिव्यांग लड़की से जबरन शादी कराने व इसका विरोध करने पर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाया है। इस संबंध में पिता ने पलासी थाना में गांव के 11 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। नामजदों में शनिचर मंडल, तीर्थानंद मंडल, प्रमिला देवी, विनोद मंडल आदि शामिल हैं। घटना बीते तीन अगस्त की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का कारण पंचायत करना बताया गया है। दर्ज मामले में सूचक ने बताया कि घटना तिथि को वे अपनी पत्नी का आंख दिखाने नेपाल गये थे। रात्रि लौटकर घर वापस आया तो पता चला कि गांव के नामजद लोगों ने मेरे बेटे की शादी जबरन एक दिव्यांग लड़की से करा रहा है। वहां जाकर विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया। थाना...