भागलपुर, नवम्बर 3 -- रानीगंज। एक संवाददाता। बुधवार को सीएम नीतीश कुमार अररिया में होंगे। यहां वे रानीगंज विधानसभा के जदयू प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। रानीगंज लालजी उच्च विद्यालय परिस में सभा होनी है। सभा को लेकर जहां एक तरफ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थल को तैयार किया जा रहा है। वहीं दूसरी और प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो गयी है। सोमवार को डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार सहित एसडीपीओ सुशील कुमार, डीपीआरओ मनीष कुमार लालजी उच्च विद्यालय पहुंचे। यहां पर डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने हेलीपैड निर्माण स्थल के साथ-साथ सभा स्थल का जायजा लिया। डीएम व एसपी ने लालजी उच्च विद्यालय परिसर में अतिक्रमण पर नाराजगी जताई । साथ ही रानीगंज पुलिस को विद्यालय के मैदान में रखे ईट, गिट्टी आदि को तुरंत हटाने का निर्देश दिया। डीएम ने ...