भागलपुर, जुलाई 14 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सोनामणि गोदाम थाना क्षेत्र के जागीर परासी पंचायत के बीरबन वार्ड संख्या नौ सरदार टोला में रविवार की देर रात्रि अज्ञात चारों ने घर में सेंधमारी कर एक लाख से अधिक का सामान चोरी कर ली। पीड़ित गोपाल झा पिता विष्णुदेव झा ने बताया कि वे एक कमरे में सोये हुए थे। जबकि मां और पिताजी दूसरे कमरे में थे। देर रात मां शौच के लिए निकली थी। शौच के बाद जब वह कमरे में गई तो देखा कि बक्शा खुला हुआ है। बक्शा में रखे नगद 41 हजार रुपया, कपड़ा, सोना व चांदी की अंगुठी, छोटा मोबाइल व जमीन का कागजात गायब था। मां के द्वारा हल्ला करने पर मैं जगा तो घर दरवाजे पर भी देखा कोई नहीं था। जब मैं अपना मोबाइल को खोजा तो वह भी गायब मिला। पीड़ित ने बताया कि इसकी सूचना सोनामणि गोदाम पुलिस को दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...