अररिया, अगस्त 19 -- कौशल विकास के लिए राज्य के चयनित 10 मदरसों में यतीमखाना भी शामिल जिले के एक मदरसा और एक शिक्षक भी होंगे सम्मानित अररिया, संवाददाता बिहार मदरसा बोर्ड के शताब्दी समारोह का आयोजन 21 अगस्त को पटना स्थित बापू सभागार में निर्धारित है। राज्य भर मदरसों से करीब 20 हजार शिक्षक और प्रबंध समिति के पदधारकों के शामिल होने की उम्मीद है। इस समारोह में अररिया के अनुदानित मदरसों से भी बड़ी संख्या में शिक्षक और समिति के प्रतिनिधि शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार मदरसा बोर्ड का गठन 14 अगस्त 1922 को हुआ था। वैसे कुछ कारणों से शताब्दी समारोह दो साल विलंब से मनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बिहार में अनुदानित मदरसों की कुल संख्या 1942 है। इसमें वस्तनीय स्तर के सबसे अधिक 1732 मदरसे हैं। वहीं जिले में अनुदानित मदरसों की कुल संख्या के बारे...