भागलपुर, नवम्बर 23 -- भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड मुख्यालय से सटे सोकेला व जमुआन गांव के मध्य स्थित विशाल मैदान में सोमवार से शुरू हो रहे बिहार प्रांतीय संतमत सत्संग के 29 वें वार्षिक विशेष अधिवेशन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। अधिवेशन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस अधिवेशन में संतमत के कई बड़े साधु महात्मा का आगमन होगा। प्रवचन से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे। इसमे स्थानीय निवासियों के साथ-साथ दूर दराज से भी संतमत से जुड़े श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है । इसको लेकर कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ पूरे गांव को आकर्षक रूप से सजाया-संवारा गया है । इससे वातावरण पूरी तरह से आध्यात्मिक हो उठा है। दो दिनों तक लगातार गांव में अध्यात्म के उपदेशों का लोग रसपान करने ...