भागलपुर, अगस्त 24 -- अररिया, वरीय संवाददाता मतदाता अधिकार यात्रा के सिलसिले में रविवार को अररिया पहुंचे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी यह यात्रा काफी सफल साबित हो रही है। बिना बुलाये ही आम लोग इसमें जुड़ रहे हैं। बिहार के लाखों नहीं करोड़ों लोग मानते हैं कि यहां वोटों की चोरी हुई है। वोटर अधिकार यात्रा के तहत बिहार में पहली बार कांग्रेस नेता अररिया में मीडिया से बात कर रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि अब बिहार के बच्चे राजनीतिक रूप से परिपक्व होते जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान छह साल तक के बच्चे भी उनके कान में फुसफुसाते हैं-वोट चोर गद्दी छोड़। कहा कि चुनाव आयोग का काम सही वोटर लिस्ट बनाने का है लेकिन वह पार्टी विशेष का काम कर रही है। न्यूट्रल नहीं बल्कि सरकार के साथ काम कर रही है। हम चुनाव आयोग के व्यवहार बदलने की भी लड़ाई...