भागलपुर, नवम्बर 9 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। बिहार में एनडीए की सरकार ने पिछले 20 वर्षों में झूठे वादे कर लोगों को ठगने का काम किया है। युवाओं को रोजगार नहीं मिलने के कारण पलायन जारी है। आज बिहार में उच्च शिक्षा के अभाव में बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। बच्चों को रोजगार नहीं मिल रहा है। यह बातें रविवार को नरपतगंज विस क्षेत्र के गढ़गामा स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित राजद की जनसभा में भोजपुरी अभिनेता व राजद नेता खेसारी लाल यादव ने कही। वे यहां महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी मनीष यादव के पक्ष में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो 20 महीने के भीतर हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी ताकि...