भागलपुर, अगस्त 24 -- अररिया, वरीय संवाददाता मतदाता अधिकार यात्रा के साथ रविवार को अररिया पहुंचे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी यात्रा के समापन के बाद मीडिया कर्मियों से भी मुखातिब हुए। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने चुनाव आयोग, भाजपा व प्रधानमंत्री की कार्यशैली पर सवाल उठाए। साथ ही अपनी इस यात्रा के सफल साबित होने का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि ये यात्रा की सफलता का ही प्रमाण है कि लोग बिना बुलाये ही जुड़ रहे हैं। कथित वोट चोरी के मुद्दे पर मुखरता से अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के करोड़ों लोग मानते हैं कि यहां वोटों की चोरी हुई है। साथ ही ये भी कहा अब बिहार का बच्चा बच्चा राजनीतिक रूप से परिपक्व होता जा रहा है। यात्रा के दौरान मिले अनुभव का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आलम ये है कि कम उम्र के बच्च...