सुपौल, जुलाई 8 -- पलासी, एक संवाददाता पलासी थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत स्थित हाटगांव करबला मैदान जाने के दौरान सोमवार की देर रात बिना लाइसेंस मोहर्रम जुलूस निकाल रहे असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया। बिना लाइसेंस जा रही जुलूस को पुलिस रोक रही थी साथ ही तोड़फोड़ करने से मनाही से मना कर रही थी। इधर इस हमले में पलासी थानेदार मिथिलेश कुमार सहित कुछ अन्य पुलिस कर्मियों को चोटें लगी। मौके पर वीडियोग्राफी कर रहे ड्रोन कैमरा के ऑपरेटर की पिटाई कर उनका ड्रोन कैमरा व मोबाइल छीन लिया। बीच बचाव कर रही पुलिस के साथ भी हाथापाई की गयी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पलासी पुलिस ने सात उपद्रवियों को गिरफ्तार किया। पलासी थानेदार के आवेदन पर 56 नामजद व 90 से सौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने इन सातों को मंगलवार को न्...