भागलपुर, जुलाई 25 -- रानीगंज। इन दिनों बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। बिजली के जर्जर तार, लो वोल्टेज, लाइन की ट्रिपिंग आदि की समस्या बढ़ने लगी है। इधर शुक्रवार को बौंसीं पंचायत के वार्ड संख्या 14 के दर्जनों ग्रामीणों ने एकजुट होकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी कर नाराजगी भी जताई। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण सद्दाम हुसैन, मोहम्मद इकबाल, मंसूर आलम, प्रमोद मंडल, मसूद, अयूब, मंजूर, आलम, रिजवान, शमशेर आलम, मोहम्मद कौसर, तसिरा आदि ने बताया कि हमलोगों के टोले में डेढ़ साल से लो वोल्टेज है। मीटर में भी ठीक से लाइन नहीं जलता है। इस भीषण गर्मी में रातभर जगने को मजबूर है। पंखा की कौन पूछे बल्ब भी ठीक से नहीं जलता है। हमलोग इधर जब अपनी शिकायत लेकर जेई के पास गए तो जेई बोला कि बिजली ऑफिस में तोड़फो...