भागलपुर, जुलाई 25 -- भरगामा, एक संवाददाता। बिजली आपूर्ति की बदतर स्थिति से त्रस्त आमजन और जनप्रतिनिधियों का आक्रोश फुट पड़ा। लगातार बिजली कटौती और अनियमित आपूर्ति के खिलाफ शुक्रवार को युवा नेता जेडी यादव के नेतृत्व में लोगों ने विद्युत उपकेंद्र के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथ में पंखा झेलते हुए प्रतीकात्मक विरोध जताया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन में अमन भगत, राणा यादव, रामविलास यादव, सतीश कुमार, रौशन ठाकुर, बबलू, सुबोध, पवन, सोनू, जगदीश यादव, शिवनारायण यादव, सुदेश यादव, ललन यादव, तीरथ शर्मा समेत सैकड़ों उपभोक्ता शामिल थे। युवा नेता जेडी यादव ने कहा कि भरगामा प्रखंड के 20 पंचायतों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। पिछले 15 दिनों से बिजली आपूर्ति इतनी अनियमित हो गई है कि दिन...