भागलपुर, जून 16 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। जस्ट राइट फ़ॉर चिल्ड्रेन, जागरण कल्याण भारती एवं जिला बाल बाल संरक्षण इकाई, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंडस्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की एक आवश्यक बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान ने किया। इस मौके पर जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बाल विवाह,मानव तस्करी,बाल श्रम,बाल यौन शोषण को लेकर प्रखंड से वार्ड स्तर तक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का गठन किया। बैठक में नई गठित कमेटी के सदस्यों को बताया गया कि उक्त बिषय पर प्रत्येक माह अपने अपने स्थानों पर बैठक कर इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों की दी जाये। बैठक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, बाल विकास परियोज...