भागलपुर, नवम्बर 9 -- अररिया, विधि संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना (बालसा) के रजिस्ट्रार जिला कारा अररिया मे बंद बंदियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रूबरू होकर उनकी सुधि ली। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बालसा रजिस्ट्रार ने डीएलएसए सेक्रेटरी व एलएडीसी के सभी पदाधिकारी से भी बंदियों के हित के संबंध में कई आवश्यक जानकारियां भी प्राप्त की। जेल लीगल एड क्लीनिक के पीएलवी से भी गहन पूछताछ कर पुरुष व महिला बंदियों से रूबरू हो उनसे जेल में मिलने वालीं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली। वहीं जेल लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से इस वर्ष अबतक कितने बंदियों को विधिक सेवाएं प्रदान की गई हैं इसका डाटा कलेक्ट किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मौके पर एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव के अलावा जेल सुप्रिटेंडेंट सुजी...