भागलपुर, नवम्बर 27 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा- टीकापट्टी एसएच 65 पर धमदाहा थाना क्षेत्र के धमदाहा घाट के समीप बारात लेकर लौट रहे टेम्पो और आलू लदे ट्रक के बीच टक्कर में टेम्पो चालक समेत दो की मौत हो गयी। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक निवासी मोहम्मद शमीम के 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद समीर उर्फ चांद तथा टेंपो चालक भरगामा थाना क्षेत्र के आदिरामपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी मोहम्मद इसराफिल के 29 वर्षीय पुत्र मो मासूम के रूप में हुई है। घटना में गंभीर रूप से घायल की पहचान मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है। घटना को लेकर मृतक मोहम्मद समीर के पिता मो. शमीम ने धमदाहा थाना में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वे लोग भरगामा से धमदाहा स्थित अपने रिश्तेदार के यहां बार...