भागलपुर, अप्रैल 14 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि शंकरपुर पंचायत के कपरफोड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी। इस दौरान लोगों ने उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चन्द्रदेव पासवान ने कहा कि बाबा साहेब वकील होने के साथ साथ अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और महान समाज सुधारक थे। वहीं पूर्व मुखिया राकेश विश्वास ने कहा कि बाबा साहेब ने समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय आधारित संविधान की नींव रखी। पूर्व मुखिया फुलचंद पासवान, पूर्व मुखिया वीरेन्द्र दास, विद्यानन्द सिंह, विद्यानन्द पासवान, अनिल साह, शहबाज आलम ने एनके द्वारा किए गए कार्यो एवं देश और सामाज के लिए उनके योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है। मौके पर कृत्यानन्द पासवान, ब...