भागलपुर, मई 18 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। रविवार की दोपहर फारबिसगंज स्थित खवासपुर- कुर्साकांटा रोड में सौरगांव के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत हो गई जबकि दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है । मृतकों में 45 वर्षीय अशोक यादव कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी स्व बहादुर यादव का बेटा था जबकि दूसरा मृतक 48 वर्षीय मोहम्मद रउफ ााराबाड़ा थाना क्षेत्र के झमटा वार्ड संख्या एक निवासी मोहम्मद नजीर था । दोनो अलग-अलग बाइक पर सवार थे। वहीं घायलों में बतासु मियां पिता मोहम्मद तसलीम कुर्साकांटा के डहुआबाड़ी एवं मोहम्मद बेचन पिता हलीम झमटा वार्ड संख्या 01 ताराबाड़ी का रहने वाला है । घायल बतासु को बेहतर इलाज के लिए नेपाल रेफर किया गया है इनकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है । घ...