भागलपुर, जून 16 -- अररिया, वरीय संवाददाता एनएफ रेलवे मालीगांव के जीएम (कंस्ट्रक्सन) अरूण कुमार चौधरी ने कहा कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो बहुत जल्द अररिया-गलगलिया रेलखंड पर ट्रेने दौडे़ंगी। इसी सिलसिले में पहले हमलोग इसका ट्रायल देख रहे हैं। ट्रायल के दौरान यदि कोई कमियां या खामियां नहीं मिली और रिजल्ट संतोषप्रद रहा तो सीआरएस (कमीश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी, यानी रेल संरक्षा आयुक्त) को जांच के लिए रिक्वेस्ट करेंगे। सीआरएस के फाइनल आथेंटिफिकेशन व क्लीयरीफिकेशन मिलने के बाद इस ट्रेनो का परिचालन शुरू हो जाएगा। जीएम (कंस्ट्रक्सन) श्री चौधरी सोमवार को अररिया कोर्ट स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन से अररिया-गलगलिया रेलखंड ट्रायल के लिए रवाना होने के पूर्व मीडिया से बात कर रहे थे। कहा कि सीआरएस का आथेंटिफिकेशन जरूरी होता है। वहीं चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर (कंस्ट्रक्सन...