भागलपुर, जून 23 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज नगर भाजपा कमिटी द्वारा सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि स्थानीय रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर उनके तैलचित्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कार्यों का स्मरण किया। इस अवसर पर विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने कहा की देश की आज़ादी के बाद तुष्टीकरण की मानसिकता से देश को आज़ाद कराने के लिए डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की। उन्होंने जनसंघ के नाम का जो बीज बोया था, वह अब भाजपा नाम का वटवृक्ष बन चुका है। वे भारत की संप्रभुता के मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता ना किए जाने के पक्षधर थे। 1951-52 में हुए पहले आम चुनाव के दौरान जम्मू और कश्मीर को लेकर उनका रुख था, कि भारतीय संव...