भागलपुर, मई 29 -- अररिया, वरीय संवाददाता। सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय खैरूगंज बनगामा में गुरूवार को यूथ एवं इको क्लब के तत्वावधान में विन्न खेल, गतिविधियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण तथा पारिस्थितिकी तंत्र से संबंधित विषयों को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बच्चों को पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न आयामों से परिचित कराया गया और जीव-जंतुओं तथा उनके परिवेश के बीच की परस्पर क्रियाओं को सरल एवं प्रभावी ढंग से समझाया गया। बताया गया कि यह आयोजन न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि बच्चों के समग्र विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमित्रा पासवान के नेतृत्व में कार्यक्रम क...