भागलपुर, जून 23 -- सिकटी। एक संवाददाता सिकटी प्रखंड होकर बहने वाली बकरा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पड़रिया घाट पर बना चचरी बह गया है। इसके कारण सोमवार से ग्रामीण नाव से नदी पार कर रहे हैं। बकरा नदी के पड़रिया घाट पर करोड़ों की लागत से बनी पुल पिछले साल ही ध्वस्त हो गया था। यहां अब तक पुल बना और न आगे इसकी कोई संभावना ही दिख रही है। हालांकि स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने बताया कि यहां आवागमन के लिए वैकल्पिक तौर पर पड़रिया से दो किलो मीटर आगे तीरा बकरा घाट पर नये पुल बनाने की प्रक्रिया जारी है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो बरसात के बाद पुल निर्माण शुरू हो जायेगा।फिलहाल बकरा पड़रिया घाट की स्थिति इतनी खराब है कि छोटी नाव में बाइक सहित सारा सामान लेकर लोग नदी पार करते हैं। यह खतरे से खाली नही है। अभी तो पानी...