भागलपुर, जून 23 -- पलासी (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र रुक रुक कर हो रही बारिश व नेपाल क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण बकरा व रतवा नदी में सोमवार से जल स्तर वृद्धि होने लगी हैं। हालांकि यह मामूली वद्धि है। जिस कारण नदी के किनारे बसे गांव में कटाव का खतरा मंडराने लगा है। साथ ही साथ पीपरा कोठी घाट पर बने पुलिया के एप्रोच पर भी कटाव की आशंका बढ़ गयी है। जब कि जिला पदाधिकारी ने बाढ़ से पूर्व की तैयारी के निरीक्षण के क्रम में पीपरा कोठी घाट के एप्रोच को मरम्मत कराने का निर्देश दिए थे। इस बाबत स्थानीय ग्रामीण डोमी सिंह,चंदन सिंह, पवन सिंह,मैनुल हक,शंकर साह,तेज नारायण साह आदि ने बताया कि सोमवार से बकरा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने लगी हैं। जिस कारण नदी के किनारे बसे गांव पीपरा कोठी, बच्चा खाड़ी, छपनिया, बिजवार, बकैनिया आदि गांव के लोगो में कटाव के खत...