भागलपुर, नवम्बर 27 -- जोकीहाट(एस)। मक्का व रबी सीजन की शुरुआत होते ही बंगाल के रास्ते मिलावटी रासायनिक खाद और बीज की खेप सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पहुंचने लगती है। किसानों को आशंका है कि बंगाल से आ रही यह खाद मिलावटी या नकली हो सकती है। इन खादों के इस्तेमाल किसानों के लिए आर्थिक नुकसान और फसलों की बर्बादी का कारण बन सकती है। किसानों को सही खाद न मिलने और नुकसान होने के डर सता रहा है। प्रशासन इस मामले में सक्रिय नहीं दिख रही है। जोकीहाट में पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिससे आशंका और भी पुख्ता होती है। जोकीहाट क्षेत्र में मक्का किसानों ने नकली खाद और बीज की धड़ल्ले से बिक्री किए जाने की शिकायत की है। उनका कहना है कि नकली सामग्री से उनकी फसलें खराब हो रही हैं। जबकि जोकीहाट में नकली उर्वरक बेचने वाले एक दुकानदार पर कार्रव...