भागलपुर, जुलाई 14 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। फारबिसगंज में मृत्योपरांत स्वजनों में नेत्रदान करने की सोच में सकारात्मक बदलाव आना शुरू हो गया है। यह बदलाव आ रहा है नेत्रदान के लिए प्रेरित करने वाली संस्था दधीचि देहदान समिति और तेरापंथ युवक परिषद के नेत्रदान के प्रति लोगों में लाए गए जागरूकता से। इसी कड़ी में फारबिसगंज में दोनों संस्थाओं के पहल पर 18 वां नेत्रदान सफलतापूर्वक हुआ।स्थानीय समता भवन गली स्थित स्व.मोती लाल बैद के निधन के उपरांत कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल से डॉ.अतुल मिश्रा के नेतृत्व में आई डॉ. हामिद अनवर, डॉ. मासूम वारिस खान और डॉ. अभिनव ने फारबिसगंज पहुंचकर सफलतापूर्वक नेत्रदान की प्रक्रिया के तहत स्व.मोतीलाल बैद के कॉर्निया को कलेक्ट किया। नेत्रदान के लिए दधीचि देहदान समिति के जिलाध्यक्ष आजातशत्रु अग्रवाल और तेरापंथ युवक परिषद ...